पृष्ठ

Need create wants, Wants create tension, Tension creates action And Action creates SATISFACTION

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने की भारतीयों की तारीफ

 मेलबर्न, 15 अक्टूबर| राष्ट्रमंडल खेलों की कामयाबी के अवसर पर आस्ट्रेलियाई मीडिया ने आज भारत और दिल्ली के लोगों को शानदार मेजबान करार देते हुए कहा कि इन खेलों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा|  मीडिया ने हालांकि देश के लोगों को शर्मसार करने के लिए आयोजन समिति पर हमला बोला है और कहा कि हम सब को भारत से प्यार है जो कि शानदार मेजबान रहा लेकिन खेलों कि आयोजन समिति माफ़ी के काबिल नहीं है| डेली टेलीग्राफ ने कहा कि  दिल्ली के किसी भी निवासी से पूछो तो वो यही कहेगा कि इस स्वार्थी समिति ने उसे कितना लज्जित किया है | दिल्ली के लोगों ने खेलों को कामयाब बनाने के लिए दिन-रात सहयोग किया और इस काम को बखूबी अंजाम भी दिया | आस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि लोगों ने ऐसी बाधाओं को पार किया जिन्हें 'सैली पियरसन' भी पार नहीं कर सकती| साथ ही उन्होंने कहा कि सुरेश कलमाड़ी और उनके सहयोगी ललित भनोट की कमान वाली आयोजन समिति के नकारेपन के लिए दिल्ली या भारत के लोगों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि अकेले वे दोनों ही मूल अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके न कि दिल्ली वाले |





 

3 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

पर अब किया ही क्या जा सकता है

संजय भास्कर
M.M.C
Fatehabad

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह भई रेखा जी, नकचढ़े आस्ट्रेलिया से ऐसी ख़बर आए तो अच्छा लगता है..

Rahul Rathore ने कहा…

हक़दार हैं ...भाई