पृष्ठ

Need create wants, Wants create tension, Tension creates action And Action creates SATISFACTION

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

नवमी पूजन के अवसर पर बड़ों के साथ-साथ बचों में भी उत्साह

सिरसा 16 अक्टूबर (दर्पण, रोहताश)| नवरात्रों में नवमी के अवसर पर सभी लोगों में भारी उत्साह था | जहाँ महिलाएं मंदिरों में जाकर माथा टेक रही थी, वहीं  छोटे-छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह नजर आ रहे थे | सिरसा में  सी.एम.के. कॉलेज रोड पर स्थित माता दुर्गा मंदिर, लाल बत्ती चौंक पर स्थित सालासर धाम में लोगों की भीड़ देखी गई | महिलाओं व अन्य भक्तजनों के द्वारा विधिवत पूजन किया जा रहा था| लोगों ने छोटी-छोटी कन्याओं को कंजकों के रूप में पूजा और उन्हें  प्रसाद के साथ साथ सूट भी दिए |  छोटी छोटी बच्चियों आँचल, गीता, काजल ने भी आज कंजक का रूप धारण किया और माता के जयकारे लगाये| दुर्गा पूजन के समय कन्यायों की कमी महसूस होने लगती है और लगता है कि कन्या भ्रूण हत्या सचमुच एक जघन्य अपराध है | 

1 टिप्पणी:

संजय भास्‍कर ने कहा…

आलेख के लिए बधाई।
आपको
दशहरा पर शुभकामनाएँ ..

Sanjay bhaskar
Fatehabad