गुरुवार, 21 अक्टूबर 2010
जंजीरों में जकड़ी जिंदगी हुई रिहा
चंडीगढ़ 21, अक्तूबर (रेखा)| दो समाचारों के हवाले से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर जंजीरों में जकड़े दो लोगों को रिहाई नसीब हुई है। सिरसा के डीसी और डबवाली के डीएसपी की तरफ से दाखिल जवाब में कहा गया कि बंधकों को रिहा करवाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही परिवार को आर्थिक मदद भी पहुंचाई गई है।
वकील राजेश खंडेलवाल की तरफ से दाखिल याचिका में भास्कर में छपे दो समाचारों के हवाले से कहा गया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त दो लोगों को उनके ही परिवार के सदस्यों ने जंजीरों से बांध रखा है। इनमें पहला मामला सिरसा के पन्नीवाला रूलदू में 28 साल के नौजवान जगबीर सिंह जग्गी का है। जग्गी को 15 साल से जंजीरों में बांधकर रखा गया था। दूसरा मामला चरखी दादरी के 32 वर्षीय अजीत सिंह का है। अजीत को भी पांच साल से उसके घर में जंजीरों से बांध कर रखा गया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें