पृष्ठ

Need create wants, Wants create tension, Tension creates action And Action creates SATISFACTION

बुधवार, 10 नवंबर 2010

नई एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ करते अशोक तंवर


एम्बूलैंस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते डा. तंवर।
सिरसा, 9 नवम्बर :  सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है और इस संस्था द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य सराहनीय है । उन्होने कहा कि अपने नाम के अनुरूप ट्रस्ट भाई कन्हैया के आदर्शों पर चल रहा है। डा. तंवर ट्रस्ट द्वारा संचालित एम्बूलैंस सेवा में नई एम्बुलेंस गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से पूर्व ट्रस्ट के कार्यालय में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। डा. तंवर ने कहा कि चार वर्षो में ही इस संस्था ने समाज सेवा की बुलन्दियों को छुआ है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया। डा. तंवर ने कहा कि ट्रस्ट को किसी भी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा और उन्हें जब भी किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होगी तो वे उसे पूरा करेगें। मा.सुभाष वर्मा ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि दुर्घटना के समय शहर के 25 किलोमीटर के दायरे में फ्री एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सामान्य हस्पताल व श्रवण वाणी एवं विकलांग केन्द्र में रात्रि के समय दूध सेवा शुरू की गई है, वही ट्रस्ट द्वारा ब्लॅड डोनेशन कैम्पों का आयोजन करके रक्तदान की पूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 35 लड़कियों को गोद ले रखा है, जिनकी पूरी पढाई का खर्चा ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाता है। इस अवसर पर उनके साथ ट्रस्ट के प्रधान गुरविन्द्र सिंह, सचिव ऋ षि पाल जिन्दल, भूप सोनी एडवोकेट, अनिल बांगा, रमेश मेहत्ता नगरपार्षद, हरबंस जिन्दल, रंजीव गर्ग, हरदेव कुक्का, संजीव जैन, भवानी सिंह, तेजभान पनिहारी, सुरेन्द्र दलाल, तिलकचन्देल, पृथ्वी सिंह जेई सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: