मुंबई ,13 अगस्त (पी.टी .आई ). बिरहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बी. एम. सी.) ने समुन्दरी जहाज के गिरने से जो तेल बिखर गया उसे साफ करने में अपने 500 कर्मचारियों को समुन्द्र तट के रक्षकों की सहायता करने को कहा है. बी. एम.सी. ने दूसरी संस्थाओं को भी एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया. अतिरिक्त म्युनिसिपल कमीशनर ए.के.सिंह ने कहा कि "बी.एम.सी. के सभी कर्मचारी इस कार्य में अपना पूरा योगदान देंगे."
7 अगस्त को दो समुन्द्री जहाज - एम.एस. सी. चित्रा और एम.वी. खलिजिया -111 , आपस में टकराए जिसके कारण एक में से तेल बिखर गया. इस बिखरे हुए तेल को साफ़ करने व एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए सफाई कर्मचारियों की कई टीमों को इकठ्ठा किया गया है.
ए.के.सिंह ने महाराष्ट्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (एम.पी.सी.बी.) और मुंबई संग्रह कर्ता पर दबाव डाला है कि वे जल्द से जल्द अपने कर्मचारियों को भेजें ताकि समुन्द्र में रहने वाले जीव-जंतुओं के जीवन पर कोई खतरा न आए .
1 टिप्पणी:
wots up Rekha
एक टिप्पणी भेजें