मुजफ्फरनगर (उ.प्र) , 9 अगस्त. स्थानीय अदालत ने आज दो लोगों को बरी कर दिया जो एक युवती की हत्या के जुर्म में आरोपी पाए गए थे . अदालत में यह शिकायत युवती के चाचा द्वारा दर्ज करवाई गई थी .
गौरतलब है की सबूतों की कमी के कारण अतिरिक्त जिला सेशन जज राज बहादुर सिंह ने अमित शाह व शकुन्तला जो कि मृतिका के भाई और माता है को बरी कर दिया है . 14 मार्च 2009 को गाँव शरोम के निकट अपने घर में मृत पाई गई थी.
युवती को आखिरी बार उसके प्रेमी राजन के घर पर देखा गया था . काफी लम्बे समय से चल रहे इस केस में दोनों लोगों को बेगुनाह पाया गया . उचित गवाह और सबूत न मिलने के कारण मृतिका के माता व भाई को आज बाइज्जत बरी कर दिया गया .
मृतिका के चाचा के शक की बुनियाद पर मामला दर्ज किया गया था . मृतिका के भाई और माता को उसके चाचा द्वारा दर्ज शिकायत पर ही गिरफ्तार किया गया था .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें