पृष्ठ

Need create wants, Wants create tension, Tension creates action And Action creates SATISFACTION

सोमवार, 6 सितंबर 2010

दफन होने के कगार पर पाक क्रिकेट

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की नापाक करतूत ने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है | इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट श्रृंखला में उसके कुछ खिलाडियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है | स्थानीय अखबार के स्टिंग ऑपरेशन के बाद स्कॉट्लैंड यार्ड पुलिस ने सात पाकिस्तानी क्रिकेटरों से पूछताछ की | एक पाकिस्तानी सटोरिये को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया | जिन खिलाडियों से पूछताछ की गई, उनमे कप्तान सलमान बट्ट , तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर मुख्य हैं | हालाँकि टीम मैनेजर यादव सईद ने कामरान अकमल का नाम भी इस सूची में जोड़ा है | स्कॉट्लैंड यार्ड पुलिस के जासूसों ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में खिलाडियों से पूछताछ की | खिलाडियों के कमरों पर छापे मारने के बाद पुलिस को पुख्ता सबूत  मिले हैं | अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन का ब्यौरा पुलिस को सौंप दिया है |  स्टिंग के विडियो साक्ष्यों के मुताबिक गिरफ्तार किये गए पाकिस्तानी सटोरिये मजहर मजीद ने खिलाडियों को श्रृंखला के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट में नो बॉल फेंकने के लिए रिश्वत दी थी | आमेर पर कथित तौर पर नो बॉल फेंकने का आरोप लगा है | मजीद के अलावा उसके एक सहयोगी को भी शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया | मजीद ने टेस्ट मैच फिक्स करने के लिए कुछ खिलाडियों को १,५०,००० पाउंड देने का दावा किया है |
           जिन कप्तान साहब (सलमान बट्ट) को मैच फिक्सिंग का खलनायक बताया जा रहा है, उसका तो कोई बड़ा कसूर नही है क्योंकि उसके कई पूर्ववर्ती दिग्गज खिलाडी भी इस करतूत में शामिल रहे हैं | उनमे से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे सलीम मलिक के अलावा वसीम अकरम और अता उर रहमान भी शामिल हैं | वसीम तो कप्तानी गँवा कर बच निकले थे लेकिन अता पर २ साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था | पूर्व विकेटकीपर रशिद लतीफ़ ने आईसीसी को चुनौती दी थी कि वह बयान देने को तैयार है बशर्ते उसे पूरी सुरक्षा दी जाये | रशिद ने साफ़ कहा था कि इंजमाम उल हक़, वसीम अकरम और एजाज अहमद के भी सटोरियों से रिश्ते रहे हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: