पृष्ठ

Need create wants, Wants create tension, Tension creates action And Action creates SATISFACTION

रविवार, 27 मार्च 2011

यू. जी. सी. की स्कीम का लाभ लें विद्यार्थी

सिरसा  22 मार्च | चौधरी  देवीलाल विश्वविद्यालय  के  पत्रकारिता  एवं जनसंचार विभाग में चल रही 15 दिवसीय कार्यशाला का 13वां दिन डॉ. राजकुमार सिवाच के नाम रहा| कार्यशाला के आरम्भ में  विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने अपने विचार रखे|उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के गुर बताये |

डॉ. सिवाच ने पिछड़ी व अनुसूचित जनजाति वर्ग को दिए जा रहे प्रशिक्षण पर प्रतिभागियों से वार्तालाप किया|सिवाच , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा चलाई जा रही इस योजना के को-ऑर्डिनेटर है | उन्होंने बताया कि ये कक्षाएं 22 फरवरी 2011 से 31 मार्च 2012 तक चलेंगी| इस कोचिंग के लिए चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एक सैल का निर्माण किया गया है. इस स्कीम को ३ भागों में विभाजित किया गया है.पहला रिमिडियल जिसमें कि विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हैं उसकी अलग से कोचिंग ले सकता है. दूसरी एंटी इन्टू सर्विसेस जिसमें नौकरियों की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी. तीसरी में नेट और स्लेट की कोचिंग दी जाएगी. इस स्कीम में विद्यार्थिओं को पढ़ने के साथ पढ़ाने का मौका भी मिल रहा है| इस योजना के तहत भाषाई ज्ञान, अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है|विश्वविद्यालय  से पास हो चुके विद्यार्थी भी इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते है|

उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी भाषा का प्रयोग करते हुए प्रभावशाली ढंग अपनाना चाहिए| सिवाच ने अंत में कहा कि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा इस स्कीम का लाभ उठाना चाहिए. 

1 टिप्पणी:

Govind Salota ने कहा…

Achhi INFORMATION hai...
Thank You Rekha Ji.

Plz Don't Mind Font Mein Sudhar Ki Jarurat Hai. Ek Jaisa Rakhoge To Blog Jyada Aakarshak Lagega.




Good Luck.
God Bless u.