पृष्ठ

Need create wants, Wants create tension, Tension creates action And Action creates SATISFACTION

सोमवार, 8 नवंबर 2010

आतंक के खिलाफ सशक्त संदेश: ओबामा

9 नवम्बर, नई दिल्ली | अमेरिका के राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा भारत में पहुँच चुके हैं, और ताज होटल में रुके है | राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने कहा कि ताज होटल में उनका ठहरना आतंकवाद के खिलाफ उन लोगों को एक सशक्त संदेश है जिन्होंने मुंबई को दर्दनाक कुए में धकेल दिया था, और मांग की कि भयावह मुंबई आतंकी हमले के अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए| उन्होंने मुंबई आतंकी हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दे कर भारत की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी साझेदारी को और मजबूत करने की जरुरत है| यह तभी होगा जब हम एकजुट होकर काम करेंगे और आतंकवाद की जड़ों को मिलकर काटेंगे| बराक ओबामा भारत में कई मकसद लेकर आए है और साथ ही उन्होंने 20 सम्झोतो पर भी बात की| इस दौरान अपने छह मिनट के भाषण में उन्होंने मुंबई और भारत की जनता की संकल्प शाक्ति और संयम की सराहना की जिन्होंने मुंबई हमले में ग्रस्त हुए लोगों को एक साथ संभाला है| उन्होंने होटल के महाप्रबंधक कर्मवीर कांग का विशेष उल्लेख किया जो उस हमले में अपने परिजनों के मारे जाने के बावजूद 60 घंटे के उस भयावह हालात में काम करते रहे| उन्होंने कहा, ‘ताज भारतीय जनता की शक्ति का प्रतीक है|’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस भारतीय आया का भी जिक्र किया जिसने चाबड़ हाउस में मारे गए यहूदी दंपत्ति के बच्चे को बचाया|

कोई टिप्पणी नहीं: